Skip to main content

जन्नत नर्सरी

Welcome to Jannat Nursery

जन्नत नर्सरी में हम 100% Pure, Bio, Organic, Natural, Vegan, Chemical free, Pollution free, खाद, रोग नाशी दवा, कीटनाशक भी उपलब्ध करा रहे हैं। हमारा मोटो है “Give Back To Mother Earth With Us” और हमारी टैग लाइन है “Kick The Chemicals”

सामाजिक दायित्वबोध के कारण शौकिया शुरू की गई जन्नत नर्सरी का उद्देश्य केवल व्यावसायिक कतई नहीं है। आप जहां से प्लांट्स और अन्य प्रोडक्ट्स वहीं से लीजिए।

जन्नत नर्सरी एवं वेबसाइट का मूल उद्देश्य आपको पेड़,पौधों व पर्यावरण के बारे में सूचित, शिक्षित, जागरूक व प्रेरित करना है। आपका अपने आस पास के वातावरण, पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति लगाव व अनुराग को बढ़ाना है।

जन्नत नर्सरी पीपल्स फ्रेंडली है इसीलिए हम अधिकांश मौसमी पौधे 5 से 10 रुपए तक दे देते हैं।हमारी वेबसाइट आपको पेड़ पौधों का सही मूल्य बताएगी।आप जहां से ले रहे हैं,वहीं से लीजिए पर इस क्षेत्र में ठगे जाने से बचे रहिए।

हम आपको यह भी बताएंगे कि कौन सा पौधा कब लगाना है। कौन सा धूप का है ,कौन सा छांव का है और कौन सा सेमी शेड में अच्छा चलेगा।

हमने एक पूज्य व पावन पौधों की गैलरी बनाई है जिसमें धार्मिक व सांस्कृतिक पौधे रखे हैं। यहां पौधे हैं और जानकारी भी है। उदाहरण के लिए शमी का पौधा भी विक्रय हेतु है और साथ में यह ज्ञान भी है कि इसे क्यों पूजा जाता है ?

हमने एक एयर प्यूरीफायर गैलरी भी बनाई है जिसमें 51 तरह के प्रदूषण को अवशोषित करने वाले पौधों के बारे में जानकारी दी जाती है। कौन सा पौधा किस पॉलिटेंट्स को सोखता है। ऐसे पौधे भी उपलब्ध हैं।

01 Flower Border Pamphlet)img
02 Flower Border Pamphlet)img

Get Direction Via Road Map